शनिवार, 23 दिसंबर 2017

श्री आशुतोष नाथ तिवारी और खुर्शीद अहमद राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए जिला देवरिया से चयनित(DIET STORY TELLING)

 

श्री आशुतोष नाथ तिवारी और खुर्शीद अहमद राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता के लिए जिला देवरिया से चयनित-
डाईट रामपुर कारखाना द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता 2017-18 के लिए विजेता की घोषणा करते हुए श्री आशुतोष नाथ तिवारी और श्री खुर्शीद अहमद को चयनित किया गया .
दोनों शिक्षक प्रतियोगिता के अगले चरण में  लखनऊ में राज्य स्तर पर
प्रतियोगिता में देवरिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे . डाईट देवरिया के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र पाण्डेय ने दोनों प्रतिभागियों को बढियाँ प्रेषित करते हुए राज्य स्तर पर सफलता हेतु शुभकामनायें प्रेषित की.