गुरुवार, 30 अगस्त 2018

न्याय पंचायत जंगल सहजौली बैतालपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन(NPRC GAMES)

 दिनांक 29/08/2018 को न्याय पंचायत जंगल सह्जौली बैतालपुर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ एनपीआरसी श्रीमती गीता देवी  ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया.

तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की छात्राओं ने सरस्वती वंदना... हे शारदे माँ  की प्रस्तुती दी. इसके पश्चात क्रमशः प्राथमिक विद्यालय औराचौरी  और प्राथमिक विद्यालय जंगल सह्जौली के छात्रों ने अपने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसके पश्चात् खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ .
प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत की टीम डम्बल एवं लेजिम पीटी की प्रतियोगिता में प्राथमिक  औरचौरी के साथ संयुक्त रूप से विजेता घोषित हुई.

सुलेख प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम 

प्रथम स्थान- कुमारी  शिवांगी प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत, कक्षा -5
द्वितीय स्थान-  कृष्णा    प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत,कक्षा -3तृतीय स्थान- कुमारी अलीशा प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत,कक्षा-4



बुधवार, 15 अगस्त 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त , बैतालपुर देवरिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह

 प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त , बैतालपुर देवरिया में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया .प्रातः काल छात्रों ने गांव में, भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के गगनभेदी नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली. तत्पश्चात झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जनपद अध्यक्ष श्री महेंद्र यादव जी थे. झंडारोहण एवं तिरंगे को सलामी के पश्चात छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि समेत सभी सम्मानित अतिथियों का ग्राम प्रधान श्री संजय राव एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने बैज लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया .कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीगणेश वंदना से हुआ. कार्यक्रम में कक्षा 3 के छात्रों ने नन्हा मुन्ना राही गाने की प्रस्तुती एवं कक्ष 5 की छात्राओं द्वारा देश रंगीला गाने पर नृत्य उत्कृष्ट रहा . मुख्य अतिथि महोदय ने प्रस्तुति देने वाले छात्रों 1000 रूपये का पारितोषिक दिया . इसके बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ .कार्यक्रम पश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने छात्रों को परिश्रम के साथ पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्र की स्वच्छता जैसे योजनाओं में अपना योगदान देने हेतु  प्रेरित किया. ग्राम प्रधान श्री संजय राव के धन्यवाद ज्ञापन के बाद मिष्ठान्न वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.  कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह जी , मंडल अध्यक्ष देवरिया देहात श्री अभिषेक राय अंकुर जी, अधिवक्ता श्री राजेश मिश्र जी , भाजपा के जिला मीडिया संपर्क प्रमुख श्री अम्बिकेश समेत ब्लाक व्यायाम शिक्षक श्री श्रीराम यादव , विद्यालय के अध्यापक श्री आशुतोष भूषण सिंह ,श्री आशुतोष नाथ तिवारी, श्रीमती नीलम सिंह ,श्रीमती अंजू  यादव ,श्रीमती सरोज यादव समेत ग्राम के गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे.