रविवार, 3 फ़रवरी 2019

सनबीम स्कूल के निदेशक ने किया प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों से संवाद

 


दिनांक 2/2/2019 शनिवार को, सनबीम स्कूल देवरिया के निदेशक श्री अवनीश मिश्रा एवं श्री रजनीश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण  किया. श्री मिश्रा ने छात्रों से संवाद करते हुए उनसे विद्यालय ,खेलकूद , शिक्षण एवं अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. सभी छात्रों ने अपने अपने स्तर के अनुसार अपने विचार व्यक्त किये. छात्रों को श्री अवनीश मिश्रा ने किसी भी परिस्थिति में नियमित विद्यालय आने का प्रयास करने हेतु कहा. छात्रों से संवाद के बीच ही कुछ छात्रों ने गीत,कविता,कहानी आदि सुनाया. विद्यालय में शिक्षण,खेलकूद या अन्य किसी संसाधन की आवश्यकता के प्रश्न पर छात्रों ने बताया की उनके पास विद्यालय में आवश्यकता की लगभग सभी सुविधायें उपलब्ध हैं, सिर्फ उन्हें अतिथियों का आशीर्वाद मार्गदर्शन और पुनः आगमन की आकांक्षा रहेगी. अंत में छात्र छात्राओं ने मोटिवेशनल सांग we shall overcome तथा डम्बवेल ड्रिल की प्रस्तुति करके सबका मन मोह लिया. थोड़े ही समय में छात्र और एक दूसरे से घुल मिल गए .
       प्रधानाध्यापिका श्रीमती  मृदुला मिश्रा और सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी से वार्ता करते हुए श्री अवनीश मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों के सर्वांगिण विकास हेतु हर प्रकार के सहयोग की बात कही . श्री मिश्रा ने सरकारी और निजी स्कूलों को एक साथ मिलकर साझा कार्ययोजना विकसित करने की बात कही जिससे छात्र छात्राओं के मानसिक विकास का दायरा बढ़ाने के साथ निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के विभेद को कम करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया जाये. इसकी शुरुवात करते हुए उन्होंने सनबीम विद्यालय के एक स्टाफ को ऐसी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का उतरदायित्व भी दे दिया. श्री आशुतोष नाथ  तिवारी ने सनबीम देवरिया से अपने पूर्व के अनुभवों को साझा करते हुए  बताया की प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर  सनबीम ग्रुप के करिकुलम के विभिन्न गतिविधियों  को लागू करने से छात्रों की उपस्थिति और अधिगम स्तर में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए हैं. उन्होंने शिक्षण सम्बन्धी विभिन्न विधाओं और सामग्रियों के स्तर पर मिलने वाले सहयोग के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद  ज्ञापित किया ..
            लगभग 
डेढ़ घंटे का समय छात्रों के साथ बिताने के  अतिथियों ने छात्रों के साथ फोटो सेशन के बाद पुनः आने के वादे  साथ छात्र छात्राओं से विदा ली . प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने समस्त अतिथियों  का धन्यवाद ज्ञापित किया ...

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

कायाकल्प माड्यूल द्वितीय बैच ट्रेनिंग के क्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर अध्यापको ने किया बेसलाइन टेस्टिंग (Base line test Bodia Anant)

 

दिनांक 01/02/2019 को बेसिक शिक्षा परिषद  और प्रथम संस्था के सहयोग से चलाये जा रहेकायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग माड्यूल के टूल टेस्टिंग प्रेक्टिस के क्रम में बीआरसी औरा चौरी पर प्रशिक्षण ले रहे द्वितीय बैच के अध्यापक अध्यापिकाओं ने  प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत का भ्रमण किया और सम्बंधित कक्षाओं में जा कर बेसलाइन टेस्टिंग का अभ्यास किया. साथ ही साथ प्रशिक्षुओं ने छात्रों के साथ माड्यूल से सम्बंधित्त विभिन्न गतिविधियाँ की . सत्र के उपरांत अध्यापको ने विद्यालय के परिवेश एवं गुणवत्ता से सम्बन्धी अपने विचार  साझा किया और आवश्यक सुझाव दिए. प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने सभी अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की बच्चों के शैक्षिक स्तर एवं गुणवत्ता  में उन्नयन का प्रयास एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. यदि  हमारे परिवेश का छात्र आज गिनती नहीं जानता है तो कल का लक्ष्य यही होना चाहिए की बच्चा गिनती सीखने की शुरुवात करे. छात्र अध्यापको के साथ बहुत प्रसन्न नजर आये .कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी  बीआरपी श्री आशुतोष भूषण सिंह  एवं  बीआरपी श्री बृजेश सिंह उपस्थित रहे..

श्रीमती मृदुला मिश्रा के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर 15 दिवसीय संस्कृत कार्यशाला का प्रारंभ.


दिनांक 01/02/2019 को राज्य  संस्कृत संस्थान  लखनऊ और राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद0प्रके सहयोग से प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त में कक्षा 3से के छात्रों हेतु  15 दिवसीय संस्कृत कार्यशाला का प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री कृष्ण मुरारी तिवारी ने छात्रों से विमर्श करते हुए उन्हें संस्कृत की वैज्ञानिकता के बारे में बताया तथा उन्हें अन्य भाषाओँ के साथ साथ अनिवार्य रूप से संस्कृत का ज्ञानार्जन करने हेतु प्रेरित किया . कार्यक्रम की संयोजिका तथा  प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने संस्कृत भाषा में वंदना सुनाते के बाद छात्रों को सम्बोधित  करते हुए कहा की संस्कृत सभी भाषाओँ की जननी है और नवीन वैज्ञानिक खोजों ने भी संस्कृत की प्रमाणिकता का समर्थन किया है . श्रीमती मृदुला मिश्रा ने छात्रों को पूरे मनोयोग  से इस प्रशिक्षण को लेने की बात कही.  कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारीश्री आशुतोष भूषण सिंह एवं श्रीमती प्रियंका यादव उपस्थित रहीं .