रविवार, 2 अक्टूबर 2022

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में धूमधाम से मनाई गई गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई।  सुबह सुबह छात्रों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली .विद्यालय पर कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह ने  झंडारोहण के बाद महापुरुषों को पुष्प अर्पित किया इसके पश्चात विद्या की देवी  माता सरस्वती की प्रार्थना के बाद छात्र छात्राओं के द्वारा तैयार किये गए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए . प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा द्वारा ध्वज फहराया गया एवं उसके बाद राष्ट्रगान हुआ । सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह ने इन दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए इन महान व्यक्तित्व के देश में योगदान पर चर्चा की । छात्रों ने विभिन्न देशभक्ति प्रस्तुतियां दी . कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मिष्ठान्न वितरण किया गया . इस अवसर पर आशुतोष नाथ तिवारी,प्रियंका यादव, मंजू गुप्ता,नीलम सिंह,सरोज यादव आदि उपस्थित रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इंचार्ज सहायक अध्यापक प्रियंका यादव रहीं.