चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता क्लब का भी गठन किया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से श्री विनय तिवारी, आलोक तिवारी एवं संगम सिंह ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिथिला मिश्रा की उपस्थिति में प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें अमृता पासवान, शिवानी गोंड और अनुज राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में स्वच्छता क्लब का गठन किया गया, जिसमें सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी को समूह अध्यक्ष एवं गाइड टीचर नामित किया गया। वहीं, विद्यालय स्वच्छता प्रभारी के रूप में अमृता पासवान एवं कुलदीप यादव, जबकि पेयजल प्रभारी के रूप में आराध्या यादव का चयन किया गया। इसके अलावा, शिवानी गोंड को स्वच्छता प्रभारी एवं अदिति पासवान को कक्षा स्वच्छता प्रभारी नियुक्त किया गया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापकों एवं आगंतुकों ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, परिवेशीय स्वच्छता एवं जल संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वच्छता बनाए रखने और जल संरक्षण की शपथ भी ली।
विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।