सोमवार, 18 दिसंबर 2023

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर हुआ स्वच्छता क्लब का गठन

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में स्वच्छता एवं पेयजल संरक्षण पर
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता क्लब का भी गठन किया गया।

पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से श्री विनय तिवारी, आलोक तिवारी एवं संगम सिंह ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती मिथिला मिश्रा की उपस्थिति में प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें अमृता पासवान, शिवानी गोंड और अनुज राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में स्वच्छता क्लब का गठन किया गया, जिसमें सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी को समूह अध्यक्ष एवं गाइड टीचर नामित किया गया। वहीं, विद्यालय स्वच्छता प्रभारी के रूप में अमृता पासवान एवं कुलदीप यादव, जबकि पेयजल प्रभारी के रूप में आराध्या यादव का चयन किया गया। इसके अलावा, शिवानी गोंड को स्वच्छता प्रभारी एवं अदिति पासवान को कक्षा स्वच्छता प्रभारी नियुक्त किया गया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यापकों एवं आगंतुकों ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, परिवेशीय स्वच्छता एवं जल संरक्षण के महत्व पर जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वच्छता बनाए रखने और जल संरक्षण की शपथ भी ली।

विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।



बुधवार, 6 दिसंबर 2023

सोशल वेलफेयर एवं अप्लिफ्टमेंट ग्रुप के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर शुरू हुई स्मार्ट क्लास

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता के क्रम में दिल्ली के श्री अवधेश कुमार अग्रवाल जी द्वारा संचालित सोशल वेलफेयर एवं अप्लिफ्टमेंट ग्रुप के माध्यम से बेंगलुरु के उद्यमी श्री दीपक मित्तल जी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत बैतालपुर को आईसीटी लैब हेतु एक स्मार्ट टीवी उपलब्ध कराया  गया.

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर आयोजित एक कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधि जी एस गुप्ता, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह विक्की राव एवं जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉक्टर आलोक पांडेय उपस्थित रहे.

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया. श्री जीएस गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल वेलफेयर एवं अपलिफ्टमेंट ग्रुप ग्रामीण अंचल के बच्चों को नई तकनीक एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है.. जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा डॉ आलोक पांडेय ने कहा कि जब समुदाय और विद्यालय एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो भौतिक परिवेश से लेकर शैक्षणिक वातावरण में गुणोत्तर प्रगति दृष्टिगत होती है. उन्होंने विद्यालय के पारिवेश की प्रशंसा करते हुए अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दिया..प्रधानाध्यापिका  मृदुला मिश्रा ने मुख्य अतिथि समेत समस्त आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देखकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय नवीन तकनीकियों की सहायता से बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.. 

इस अवसर पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी आशुतोष भूषण सिंह,श्रीमती प्रियंका यादव, मंजू गुप्ता, नीलम सिंह,सरोज यादव आदि उपस्थित रहे.