प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।कक्षा 1 में अक्षिता, रेहान एवं अलशिफा, कक्षा 2 में ऋतिक,काव्या, अनन्या-अफरीन व निधि, कक्षा 3 में नम्रता पासवान, श्रेया यादव व प्रगति राय, कक्षा 4 में अशिका यादव, अर्पिता सिंह व ऋतिक सिंह तथा कक्षा 5 में अनन्या, प्रिया व संजना-II ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया।
पूरे वर्ष भर शैक्षणिक, अनुशासन एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सत्यम यादव एवं आराध्या यादव को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी श्री विक्की राव , श्री महेंद्र मल्ल एवं प्रथम संस्था से श्री संजीव यादव उपस्थित रहे। श्री विक्की राव ने अपने संबोधन में कहा कि “गांव के बच्चों में अपार प्रतिभा है, आवश्यकता है उन्हें सही दिशा देने की। ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।” उन्होंने छात्रों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “छात्रों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही उनकी सफलता की कुंजी हैं। शिक्षक, अभिभावक और समाज तीनों की भूमिका बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण है।”कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष भूषण सिंह द्वारा किया गया।
समारोह के अंत में कक्षा 5 के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें मिष्ठान व उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी, श्रीमती प्रियंका यादव, मंजू गुप्ता, श्रीमती नीलम सिंह एवं श्रीमती सरोज यादव उपस्थित रहे।