शनिवार, 5 अप्रैल 2025

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में अंकपत्र वितरण एवं विदाई समारोह का हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर कक्षा अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।कक्षा 1 में अक्षिता, रेहान एवं अलशिफा, कक्षा 2 में ऋतिक,काव्या, अनन्या-अफरीन व निधि, कक्षा 3 में नम्रता पासवान, श्रेया यादव व प्रगति राय, कक्षा 4 में अशिका यादव, अर्पिता सिंह व ऋतिक सिंह तथा कक्षा 5 में अनन्या, प्रिया व संजना-II ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्थान प्राप्त किया।

पूरे वर्ष भर शैक्षणिक, अनुशासन एवं सह-पाठयक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सत्यम यादव एवं आराध्या यादव को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी श्री विक्की राव , श्री महेंद्र मल्ल एवं प्रथम संस्था से श्री संजीव यादव उपस्थित रहे। श्री विक्की राव ने अपने संबोधन में कहा कि “गांव के बच्चों में अपार प्रतिभा है, आवश्यकता है उन्हें सही दिशा देने की। ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं।”  उन्होंने छात्रों को  पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “छात्रों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास ही उनकी सफलता की कुंजी हैं। शिक्षक, अभिभावक और समाज तीनों की भूमिका बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण है।”
कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष भूषण सिंह द्वारा किया गया।

समारोह के अंत में कक्षा 5 के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें मिष्ठान व उपहार भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं। इस अवसर पर सहायक अध्यापक श्री आशुतोष नाथ तिवारी, श्रीमती प्रियंका यादव, मंजू गुप्ता, श्रीमती नीलम सिंह एवं श्रीमती सरोज यादव उपस्थित रहे। 

शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

स्कूल चलो अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में जागरूकता रैली का आयोजन

"सब पढ़ें, सब बढ़ें" की भावना को साकार करने के लिए आज प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में "स्कूल चलो

अभियान" के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह, श्री विक्की राव, श्री महेंद्र मल्ल समेत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।रैली की अगुवाई विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुल मिश्रा ने की, जिनके नेतृत्व में छात्रों ने पूरे गाँव में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए विभिन्न नारे लगाए। "विद्यालय चले हम, शिक्षा है अनमोल रत्न", "नया सवेरा, नई शिक्षा", "हर घर की यही पुकार, शिक्षा से हो उजियार", "कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है अधिकार", "बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा से बनेगा हिंदुस्तान" जैसे जोशीले नारों से पूरा गाँव गूंज उठा।

विद्यालय के चार हाउस – होमी जहांगीर भाभा हाउस, सीवी रमन हाउस, अब्दुल कलाम हाउस एवं विक्रमसाराभाई हाउस के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने अनुशासनबद्ध तरीके से गाँव में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्यकिया। रैली के उपरांत विद्यालय के समस्त अध्यापकगण ने गाँव के विभिन्न घरों का दौरा कर अभिभावकों से संवाद किया और उन्हें अपने बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत उपलब्ध निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, मध्याह्न भोजन योजना, निःशुल्क यूनिफॉर्म और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी, ताकि अधिक से अधिक बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने इस अवसर पर कहा, "हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गाँव का हर बच्चा शिक्षा से जुड़े और किसी भी परिस्थिति में पढ़ाई से वंचित न रहे। शिक्षा ही समाज की उन्नति का आधार है और हम इसे जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि "विद्यालय में नामांकन बढ़ाने और बच्चों को शिक्षित करने की यह पहल अत्यंत सराहनीय है। हर माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करें।"

इस रैली और जागरूकता अभियान से गाँव के लोगों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक रुझान देखने को मिला।अभिभावकों ने भी संकल्प लिया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजेंगे और "शिक्षा का उजियारा" हर घर तक पहुँचाने में सहयोग देंगे। यह अभियान विद्यालय में नामांकन बढ़ाने और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर आशुतोष भूषण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी, प्रियंका यादव, मंजू गुप्ता, सरोज यादव एवं नीलम सिंह  समेत विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य एवं ग्राम सभा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे .

शनिवार, 29 मार्च 2025

प्राथमिक विद्यालय बोड़िया अनन्त में विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशिक्षण संपन्न

बोड़िया अनन्त, 29 मार्च: प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष रानी देवी सहित प्रियंका राय , शशिकला देवी, परंतु देवी, हसनैन अंसारी, मजीद, मनीषा सिंह, सरिता देवी, रीता देवी समेत सभी सदस्य उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। प्रशिक्षण में SMC की भूमिका, अधिकारों और दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों को बताया गया कि विद्यालय प्रबंध समिति का गठन निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 एवं उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली, 2011 के तहत किया जाता है। समिति में 11 अभिभावक सदस्यों समेत कुल 15 सदस्य होते हैं।

प्रशिक्षण के प्रमुख बिंदु:
✔ विद्यालय संचालन और प्रबंधन में SMC की भूमिका।
विद्यालय विकास योजना का निर्माण और कार्यान्वयन।
✔ शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति व शैक्षणिक गुणवत्ता की निगरानी
मिड-डे मील योजना की नियमितता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना।
✔ विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाना।

कार्यक्रम में विद्यालय के सर्वांगीण विकास पर विशेष चर्चा हुई और अभिभावकों के सुझाव लिए गए। अभिभावकों ने

विद्यालय में आधारभूत सुविधाओं, बच्चों की उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर अपने विचार रखे। सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे विद्यालय के विकास और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर कार्य करेंगे।कार्यक्रम का सञ्चालन सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह ने किया . प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुल मिश्रा ने बताया की विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। माता-पिता और समुदाय की भागीदारी से बच्चों की शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चे  समिति के सदस्यों को नियमित बैठकें कर विद्यालय के विकास की योजनाएँ बनें और उसका क्रियान्वयन हो ।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह हमारी प्राथमिकता है।  विद्यालय प्रबंध समिति के इस प्रशिक्षण से सभी सदस्यों को अपने दायित्वों को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग सेनिभाने की प्रेरणा मिली।यह समिति विद्यालय को सुचारु रूप से संचालित करने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में विभिन्न अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय परिवार से सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी, प्रियंका यादव, मंजू गुप्ता, सरोज यादव एवं नीलम सिंह उपस्थित रहीं। 





रविवार, 26 जनवरी 2025

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में गणतंत्र दिवस 2025 का भव्य आयोजन

 बोडिया अनंत, 26 जनवरी 2025 – भारत की लोक-संस्कृति, वीरता और लोकतांत्रिक मूल्यों की अनुपम

झलक लिए प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण को रंगीन पताकाओं, पुष्प-रंगोलियों एवं तिरंगे की भव्य सजावट से सुसज्जित किया गया था। विद्यार्थियों के जोशीले नारों और देशभक्ति गीतों की गूंज से संपूर्ण वातावरण ओजस्वी हो उठा।

ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ

सुबह होते ही विद्यालय के छात्रों ने गांव में प्रभात फेरी निकाली, जहां उनके कंठ से देशभक्ति के स्वर मुखरित हो उठे—
"वंदे मातरम्!"
"भारत माता की जय!"
"इंकलाब जिंदाबाद!"

विद्यालय प्रांगण में लौटने के बाद, मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। जैसे ही तिरंगा शान से लहराया, समस्त उपस्थित जनों ने राष्ट्रगान "जन गण मन" गाकर मातृभूमि को नमन किया। इसके पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भारत की झलक

ध्वजारोहण के बाद विद्यालय प्रांगण भारतीय सांस्कृतिक विरासत के रंगों से सराबोर हो गया। विद्यार्थियों ने 


अपनी सुमधुर गायन और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

🔸 "ऐ मेरे वतन के लोगों" गीत पर विद्यार्थियों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर उपस्थित जनों की आंखें नम हो गईं।
🔸 "सारे जहाँ से अच्छा" गीत के सामूहिक गायन में पूरे विद्यालय ने एक स्वर में राष्ट्रप्रेम का आह्वान किया।
🔸 "तेरी मिट्टी में मिल जावां" गीत पर विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें शहीदों के बलिदान की झलक दिखाई दी।
🔸 "जय हो" गीत पर हुए शानदार समूह नृत्य ने समारोह को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

अतिथियों के प्रेरणादायक संबोधन

मुख्य अतिथि श्री दुर्गेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा—
"गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, यह हमारे संविधान की शक्ति और लोकतंत्र की आधारशिला का प्रतीक है। हमें अपने देश की गरिमा बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।"

प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने कहा—
"भारतीय गणराज्य की नींव उन महान स्वतंत्रता सेनानियों ने रखी, जिनके संघर्ष और बलिदान से हमें यह स्वाधीनता प्राप्त हुई। हमें अपने कर्तव्यों को समझते हुए राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।"

सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी एवं श्रीमती प्रियंका यादव ने भी छात्रों को संविधान की महत्ता, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित किया।

मिष्ठान्न वितरण एवं समापन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत सभी विद्यार्थियों एवं उपस्थित अतिथियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन "वंदे मातरम्" की सामूहिक गूंज और राष्ट्रगान के पुनः गायन के साथ हुआ।

गणतंत्र दिवस 2025 का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, देशभक्ति और लोकतंत्र के मूल्यों का जीवंत प्रतीक बनकर विद्यालय के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय के रूप में अंकित हो गया।