सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्रों ने मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग (participation Science Model)

आज मंडल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में प्राथमिकविद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा और सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी के साथ "Your weight in Universe" नाम के विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन नक्षत्रशाला गोरखपुर में किया। प्रतियोगिता से 12 के छात्रों के स्तर की थी परंतु कक्षा के छात्रों ने विशेष अनुमति से अपने माडल का प्रदर्शन किया।

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत और बड़कागांव प्रथम बरहज में हुआ Children Skill Development Program का प्रारंभ।

बच्चों में परिवेश के माध्यम से तकनीकी ज्ञान के अवधारणा की स्थापना हेतु एक प्रयास हेतु पायलट

 प्रोजेक्ट के रूप में दो विद्यालयों पर सप्ताह मे एक दिन छात्रों के कौशल विकास का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। यदि तकनीकी रूप से विकसित देशों की शिक्षा व्यवस्था  को देखें तो छोटी कक्षाओं से ही उनको विभिन्न कौशलों में प्रयोगात्मक रूप से दक्ष करने के प्रयास किया जाता हैं। परंतु यहां की व्यवस्था में प्राथमिक शिक्षा में, अब तक यह औपचारिक रूप से नही हो पाया है। इसके विकल्प के रूप में आप शनिवार या अन्य किसी दिन बालको को किसी विभिन्न स्किल में पारंगत बनाने हेतु कार्यक्रम चला सकते हैं । इसी क्रम में देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत बैतालपुर और बड़कागांव प्रथम बरहज में स्किल डेवेलपमेंट कार्यक्रम के तहत LED लाइट से परिचय,बैटरी से परिचय,बैटरी को जोड़ना और बैटरी की सहायता से LED की टेस्टिंग बताया गया। दोनो ही विद्यालयों में छात्र इन कार्यक्रमो को बहुत पसंद कर रहे हैं। इस प्रकार के साप्ताहिक आयोजनों से छात्रों की नवान्वेषण और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ेगी। इन कौशलों का उपयोग छात्र आगे के जीवन में जीविकोपार्जन आदि के लिए भी कर सकता है।
                                   
https://goo.gl/aRHrJg
आप सभी गुरुजन के सुझाव अपेक्षित।

धन्यवाद
आशुतोष नाथ तिवारी
शिक्षक सम्प्रेषण मंच

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने किया नवाचार प्रोजेक्ट एवं ICT सुविधाओं का निरीक्षण

  

आज 7 अक्तूबर 2018 को जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया रामपुर कारखाना में बेसिक शिक्षा मंत्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल की उपस्थिति में समेकित शिक्षा के अंतर्गत संचालित एक्सिलरेटेड लर्निंग कैम्प का आयोजन हुआ। कैम्प में बेसिक शिक्षा परिषद के विभिन्न विद्यालयों ने अपने अपने अपने नवचार एवं मॉडल की प्रस्तुति दी।कैम्प में प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत बैतालपुर, देवरिया के छात्रों ने विभिन्न शैक्षिक मॉडलों के साथ स्टाल लगाया। 
 

प्राथमिक विद्यालय बड़कागांव के अध्यापक श्री शिखर शिवम् त्रिपाठी एवं प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी ने आईसीटी( इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) संबंधित स्टाल लगाया तथा QR कोड,आडियो वीडियो रिकार्डिंग संबंधी उपकरणों और उनके शैक्षिक प्रयोग का प्रदर्शन किया।
माननीय मंत्री महोदया ने स्टाल का निरीक्षण कर प्राथमिक शिक्षा के लिए विकसित की जा रही, नवीन शिक्षण सामग्रियों के बारे मे जानकारी ली एवं अपने सुझाव दिये। ये मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय की विभाग की मुखिया ने हमारे प्रयासों को सकारात्मक रूप से लेते हुए छात्रों एवं अध्यापको द्वारा बनाये गए मॉडल एवं नवाचार की प्रशंसा की।
इस अवसर पर जनपद देवरिया के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री माधव जी तिवारी,मुख्य विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार त्यागी, जिला समन्वयक श्री ज्ञानेंद्र जी ,विभिन्न ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी महोदय, जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया के प्राचार्य एवं प्रवक्तागण समेत विभिन्न माननीय विधायकगण समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

आशुतोष नाथ तिवारी