सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्रों ने मंडल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग (participation Science Model)

आज मंडल स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में प्राथमिकविद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा और सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी के साथ "Your weight in Universe" नाम के विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन नक्षत्रशाला गोरखपुर में किया। प्रतियोगिता से 12 के छात्रों के स्तर की थी परंतु कक्षा के छात्रों ने विशेष अनुमति से अपने माडल का प्रदर्शन किया।