अध्यापको के घर जलाए जायेंगे छात्रों के बनाये दीपक


दीपावली के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत के छात्रों ने खेत से मिट्टी एकत्रित कर परिसर में 251 मिट्टी के दीपक बनाये। इन दीपको को उन्होंने अध्यापकगण की सहायता से एक अस्थाई आग की भट्ठी बना कर पकाया और फिर पके हुए दीप पर चित्रकारी करके अपने हुनर का प्रदर्शन किया । इन दियों को उस विद्यालय की प्रधानाध्यापिका,अध्यापको एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम में शामिल अन्य विद्यालय के अध्यापकों ने खरीद लिया इस प्रकार 251 दिए अध्यापकों को भेंट करके छात्रों ने लगभग ₹1000 एकत्रित किए जिससे वह अपने पसंद के कुछ खिलौने ले आएंगे।।
इस प्रोफेशनल वातावरण में हर स्किल डेवलपमेंट या एक्टिविटी का अंतिम लक्ष्य बच्चों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना ही है और मुझे खुशी है कि आज मेरे छात्रों ने अपने स्किल को दिखाते हुए स्वावलंबी बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है।
आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
आशुतोष नाथ तिवारी सहायक अध्यापक