शुक्रवार, 10 नवंबर 2023

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में छात्रों ने बनाया मिटटी के दीपक

दीपावली त्यौहार के त्यौहार के दृष्टिगत प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनन्त के छात्रों ने विद्यालय में मिट्टी के दीपक

बनाया. सभी छात्रों अपने घर से एक एक मुट्ठी मिटटी ले आये और अध्यापकों के साथ मिलकर अलग अलग डिजाइन के मिट्टी के दीपक एवं मूर्तियाँ बनाई..छात्रों ने एक अस्थाई भट्ठी बनाकर उस दीपक को अध्यापकों की सहायता से पकाया और उस पर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी की . इन सभी दीपकों को विद्यालय परिवार, प्रबन्ध समिति के सदस्यों एवं अध्यापकों हेतु उपलब्ध कराया गया.  अध्यापकों,प्रबंध समिति के सदस्यगण एवं ग्राम प्रधान ने  उन मिटटी के दीपकों को अपने घर ले जाकर दीपावली के अवसर पर उपयोग करने की बात कही. सभी ने स्वेच्छा से दीपक बनाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि भी दी 
प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा, ग्राम प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह, सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी, आशुतोष भूषण सिंह, प्रियंका यादव, नीलम सिंह, सरोज यादव एवं मंजू गुप्ता ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें प्रेषित की.