शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस

 देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल में आज प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में गणतंत्र दिवस समारोह

धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह-सुबह विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गांव में प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति के नारे लगाए—
"वंदे मातरम्!"
"भारत माता की जय!"
"अमर रहे हमारे वीर जवान!"

प्रभात फेरी के बाद विद्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात, सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश के महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती मृदुला मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए गणतंत्र के महत्व, स्वतंत्रता संग्राम के

नायकों के बलिदान तथा भारत की ऐतिहासिक विरासत पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है। हमें इसे आत्मसात कर देश की उन्नति में योगदान देना चाहिए।"

इस अवसर पर विद्यालय में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी को मिष्ठान्न वितरण किया गया।

समारोह में विद्यालय परिवार, अभिभावक, ग्रामवासी एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी, श्रीमती प्रियंका यादव समेत कई शिक्षाविद् शामिल थे।

गांव एवं विद्यालय परिसर में दिनभर देशभक्ति की भावना का संचार रहा, और हर ओर तिरंगे की शान में गूंजते नारे स्वतंत्र भारत के गौरव की गाथा सुनाते रहे।