मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्कूल बोडिया अनंत के छात्रों ने कलश उजान कर घर घर से मिट्टी संग्रहित की एवं तिरंगा रैली निकाली. प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा ने छात्रों एवं अध्यापकों को पंचप्राण की शपथ दिलवाई. अध्यापकों ने अपने देश, क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. छात्रों ने अपने घरों से एवं गाँव के प्रत्येक घर से कलश में मिटटी संग्रहित की .
इस अवसर पर सहायक अध्यापक आशुतोष नाथ तिवारी, आशुतोष भूषण सिंह, प्रियंका यादव, मंजू गुप्ता, नीलम सिंह , सरोज यादव समेत पूरा विद्यालय परिवार एवं ग्राम के अन्य गणमान्य लोग शामिल
रहे.