मंगलवार, 15 अगस्त 2023

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में धूम धाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Funcytion at PS Bodia Anant)

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत पर स्वतंत्रता दिवस समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया. सुबह सुबह छात्रोंने देशभक्ति के नारों एवं  भारत माता कि जय के उद्घोष के साथ गांव में प्रभात फेरी निकाली. इसके पश्चात् प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री दुर्गेश सिंह ने ध्वजारोहण का  कार्यक्रम संपन्न किया. इसके पश्चात् महापुरुषों को पुष्प अर्पित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में राधिका अर्पिता शीतल द्वारा सरस्वती वंदना,अमृता अदिति , राधिका, प्रिया संजना द्वारा स्वागत गीत यशवंत द्वारा भाषण आर्ध्य द्वारा महक उठा गुलशन कविता सुनाई गई. कक्षा 2 के छात्रों ने पान बनारस वाला गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया.
इसी के साथ साथ यह देश है वीर जवानों का ,भारत कि बेटी गीतों पर छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें कपना नीतू, रानी, शिवानी, आराध्या,परी,सौम्या,ज्योति आदि शामिल रहीं.कख पांच के छात्र  सुन्दरम ने रण बीच चौकड़ी कविता का पाठ किया. मटका और राधा कैसे ण जले गीत पर परी शीतल, अर्पिता सलोनी ने मनोहारी नृत्य कि प्रस्तुति दी. अंत में विद्यालय प्रबंध समिति , प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित कर छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये. कार्यक्रम का सञ्चालन सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि इंचार्ज प्रियंका यादव रही.,
कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को मिष्ठान्न वितरण किया गया. इस अवसर पर आशुतोष नाथ तिवारी, नीलम सिंह, सरोज यादव,मंजू गुप्ता समेत अभिभावक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे.