बुधवार, 30 अगस्त 2023

प्राथमिक विद्यालय बोडिया अनंत में छात्राओं ने स्वयं से बनाई हुई छात्रों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया (rakshabandhan celebration at PS Bodia Anant)

रक्षाबंधन के पर्व  के शुभावसर पर छात्राओं के बीच राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्राओं ने स्वयं के हाथों द्वारा बनाई हुई रंग बिरंगी राखियाँ विद्यालय के छात्रों को बाँधी. छात्रों ने बहनों के सम्मान एवं सुरक्षा का प्राण लिया. विद्यालय के समस्त स्टाफ ने छात्र छात्राओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की. इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मृदुला मिश्रा. सहायक अध्यापक आशुतोष भूषण सिंह, आशुतोष नाथ तिवारी, प्रियंका यादव, नीलम सिंह, सरोज यादव एवं मंजू गुप्ता उपस्थित रहीं.